आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये | Ayushman card | Milega 5Lacs Ka benifits

आयुष्मान Card क्या है :- ये एक भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही Ayushman card एक हेल्थ संम्बधित योजना है जिससे कि देश के गरीब वर्ग के लोग अपना इलाज कराने में अश्मर्थ है उनके लिए भारत सरकार ने इस योजना को लांच किया है अतः ये योजना फरवरी 2018 में लॉन्च हुई यह योजना माध्यमिक देखभाल के साथ-साथ तृतीयक देखभाल हेतु प्रति परिवार 5 लाख रुपए की बीमा राशि प्रदान करती है। जिससे की आप अपना सहज और सरलता से इलाज करा सकते हैं इस आर्टिकल में जानेगे कि इसका लाभ कैसे ले सकते है | तो आर्टिकल पूरा पढ़ें | इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी गई है |

आयुष्मान योजना के बारे में :- इस योजना के अन्तरगत प्रत्येक लाभार्थी के परिवार को वार्षिक पांच लाख रूपए की इलाज की व्यवस्था है जो इसके लिए पात्र है वही इस योजना का लाभ उठा सकता है एवंम एवं प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना से कई गरीब परिवारों का इलाज भी हुआ है जैसा की आप इस आर्टिकल में पध्नेगे की इस योजना का लाभ कैसे ले सकते है क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे अतः कितने दिन में इसको बनवा सकते है और ये आयुष्मान कार्ड कहाँ पे बनेगा |

आयुष्मान कैसे बनायें :- ये कार्ड बनवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और राशन कार्ड एवं आप ये कार्ड बनवाने के लिए आयुष्मान कार्ड लाभार्थी लिस्ट में नाम होना जरुरी है | ये लिस्ट आपको आपके गाँव या वार्ड की आशा के पास मिल जाएगी आप वहां से अपना नाम लिस्ट में चेक करवा सकते है एवंम खुद से भी बना सकते है |

डॉक्यूमेंट क्या लगेगा आयुष्मान जन आरोग्य योजना में :- 1- आधार कार्ड 2- राशन कार्ड 3- लिस्ट में नाम होना अतः आप पात्र होना चाहिए |

आयुष्मान कार्ड कैसे बनेगा :- ये कार्ड आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर बनवा सकते है और या आप अपने गाँव के आशा एवं आगंवादी से ये आयुष्मान कार्ड वनबा सकते है एवं आयुष्मान आप अपने भी बना सकते है बहुत ही आशान स्टेप्स में सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर से आयुष्मान एप को डाउनलोड कर लें और लॉग इन करने के लिए आपको ID PASSWORD कहाँ से मिलेगा तो आपको लॉग इन करने के लिए आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे दे Beneficery एंड Opretor तो आपको बेनेफिसरी को सेलेक्ट करना है और अपना मोबाइल नम्बर डालकर otp द्वारा आपको लॉग इन कर लें और फिर आप अगले स्टेप पर पहुँच जायेंगे आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना है आप जिस भी स्टेट से है और ID में आपको आधार कार्ड सेलेक्ट कर लेंना है आप अपना आधार नम्बर डालने के बाद अआपके परिवार में जितने सदस्य है उनकी डिटेल्स आ जाएगी आप जिसका भी आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते है उसको सलेक्ट करें एवं वेरीफाई करने के बाद KYC करें आपका आयुष्मान वन जायेगा |

आयुष्मान कार्ड से इलाज कैसे करबा सकते है :- इस कार्ड से इलाज़ करबाने के लिए आपके पास आभा कार्ड होना चाहिए और आप जिस हॉस्पिटल में है वहां पर आपका कार्ड चेक करेंगे और आपको एडमिट आकर लेंगे एवं आयुष्मान कार्ड से आपका पञ्चलाख रूपए तक का इलाज फ्री होता है और इस कार्ड से इलाज सरकारी अस्पतालों में आप करा सकते हैं इससे आपका अच्छा और बढ़िया सुविधा उपलब्ध होती है और ये कार्ड गरीब लोगों के लिए बहुत कारगर है और एक वरदान हैं के रूप हैं

FAQ :-

  • आयुष्मान भारत की शुरुआत कब हुई?

२३ सितम्बर 2018

  • आयुष्मान भारत योजना किसका अंग है?

स्वास्थ्य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के अयुष्‍मान मिशन 

  • आयुष्मान भारत के नए सीईओ कौन है?

आर. एस. शर्मा 

  • आयुष्मान भारत फ्री है?

हां, पात्र लाभार्थियों के लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड निःशुल्क है ।

  • आयुष्मान कार्ड कौन नहीं बनवा सकता है?

अगर किसी परिवार की परिवार पहचान-पत्र में वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से ज्‍यादा है तो उसको फ्री में आयुष्‍मान कार्ड नहीं मिलेगा

  • 5 लाख आयुष्मान कार्ड की लिमिट कितनी है?

 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है,

Leave a Comment